रायपुरः छत्तीसगढ़ में बुधवार यानी की आज विष्णु देव सरकार अहम कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। यह बैठक शाम पांच बजे से नवा रायपुर मंत्रालय में होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मोदी की गारंटियों में फैसला लिया जा सकता है। बैठक में महतारी वंदन योजना को लेकर दिशा निर्देश और किसानों को अंतर की राशि देने के फैसले पर मुहर लगाई जा सकती है। पिछली बैठक में विष्णु देव कैबिनेट ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई थी।
दरअसल, बुधवार की शाम 5 बजे से होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की प्रारंभिक तैयारी पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ राजिम कुंभ, महतारी वंदन योजना पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। मोदी की गारंटी के तहत धान के लिए किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान को लेकर भी जिस तरह से मुख्यमंत्री ने संकेत दिये हैं, उससे उम्मीद है कि आज होने वाली कैबिनेट में उस पर भी चर्चा हो सकती है।