माले: भारत से पंगा लेने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जो के खिलाफ जहां चौतरफा घेरेबंदी तेज हो गई है, वहीं अब उनकी कुर्सी पर भी बड़ा खतरा मंडराने लगा है। मालदीव के एक सांसद ने मुइज्जो को पद से हटाने के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी को प्रस्ताव दिया है। वहीं भारत के दोस्त पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह की मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी बयान जारी करके पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। इस बीच भारत ने मालदीव के राजदूत को बुलाकर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां किए जाने पर जमकर झाड़ लगाई है। इस बीच मालदीव के अंदर मुइज्जू सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मालदीव के राष्ट्रपति इस समय चीन के 5 दिवसीय दौरे पर रवाना हुए हैं।