जमैका में खराब हुआ कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का ‘कबाड़’ ताज महल

जमैका में खराब हुआ कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का ‘कबाड़’ ताज महल

टोरंटो: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की एक बार फिर से अंतरराष्‍ट्रीय बेइज्‍जती हुई है। जी-20 के दौरान नई दिल्‍ली में सरकारी विमान के धोखा देने के बाद अब एक बार फिर से जस्टिन ट्रूडो जमैका में छुट्टी मनाने के दौरान फंसते-फंसते बचे। जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई और उसके उड़ान पर संकट के बादल मंडराने लगे। इसके बाद कनाडा से एयरफोर्स ने अपने दो प्‍लेन भेजे तब जाकर उसे ठीक किया जा सका। इस वजह से जस्टिन ट्रूडो की अब दुनियाभर में फिर जमकर किरकिरी हो रही है। इससे पहले नई दिल्‍ली में जी-20 के दौरान कई दिन तक जस्टिन ट्रूडो फंस गए थे। उन्‍हें सेना के विमान की मदद से वापस जाना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *