नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा और विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 5 गेंदों में 5 छक्के लगाए थे। उसके बाद से उनकी जिंदगी बदल गई। आईपीएल के तुरंत बाद ही उनका भारतीय टी20 टीम में सिलेक्शन हो गया था। इसके बाद उनको वनडे टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिला। रिंकू सिंह टी20 में भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बतौर फिनिशर खुद को बखूबी साबित भी किया है। हालांकि अब रिंकू ने रेड बॉल क्रिकेट में भी कमाल कर दिया। रिंकू ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ अंधाधुन शॉर्ट नहीं खेलते बल्कि उन्हें टाइमिंग और जिम्मेदारी के साथ भी खेलना आता है।