किम जोंग की मिसाइल से रूस कर रहा है यूक्रेन पर वार, ईरान से भी खरीद रहा हथिया

किम जोंग की मिसाइल से रूस कर रहा है यूक्रेन पर वार, ईरान से भी खरीद रहा हथिया

वाशिंगटन: अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में रूस की मदद कर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल के लिए रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें मुहैया कराईं हैं। रूस ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए उत्तर कोरिया से आई बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल करना शुरू भी कर दिया है। अमेरिका ने यह भी कहा कि रूस कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें खरीदने के लिए ईरान से भी बातचीत कर रहा है। अमेरिकी खुफिया विभाग के मुताबिक ईरानी मिसाइलें अभी तक रूस नहीं पहुंची हैं, लेकिन जल्दी ही ये डील फाइनल हो जाएगी।

अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को कहा कि रूस ने 30 दिसंबर को यूक्रेन में उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल दागी लेकिन वह खुले मैदान में गिरी। रूसी सेना ने 2 जनवरी को एक बड़े हमले के रूप में ऐसी और मिसाइलें लॉन्च की हैं, इनसे हुए नुकसान का आकलन किया जाना अभी बाकी है। किर्बी ने कहा कि उत्तर कोरियाई मिसाइलों की रेंज 900 किमी है और इनके बदले में कोरिया को रूस से बख्तरबंद वाहन, बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन उपकरण और अन्य उन्नत प्रौद्योगिकियों की आपूर्ति करने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *