नई दिल्ली: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत मिल गई है। मैच के दूसरे ही दिन टीम इंडिया ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। केपटाउन के मुश्किल विकेट पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल थी। तेज गेंदबाजों ने इसका जमकर फायदा उठाया और यह मुकाबला अब तक का सबसे जल्दी खत्म होने वाला टेस्ट भी बन गया। भारत की इस जीत के साथ ही विराट कोहली के नाम भी बड़ा कारनामा दर्ज हो गया।
विराट कोहली की विदेश में खेले गए टेस्ट में 15वीं टेस्ट जीत है। विराट ने 2011 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेला था। वह विदेश में 15 ऐसे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली है। विराट कोहली ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज में ही खेला था। उसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। पुजारा ने विराट से पहले डेब्यू किया था और विदेश में उनकी पहली जीत 2010 में साउथ अफ्रीका के डरबन में आई थी।