इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे (आईआईटी-बॉम्बे) के कम से कम 85 छात्रों को प्रतिवर्ष 1 करोड़ रुपये से अधिक सीटीसी के साथ नौकरी की भरपूर पेशकश मिली है।
प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे (आईआईटी-बॉम्बे) के 85 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज नौकरी की पेशकश मिली है। इस बैच को 63 अंतरराष्ट्रीय आफर भी मिले हैं। संस्थान ने कहा कि इस सीजन में बड़े पैमाने पर भर्ती के लिए कैंपस का दौरा करने वाली कंपनियों में एसेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एपल, आर्थर डी.लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आइटीसी, ग्लोबल इनर्जी एंड एन्वायरन और गूगल रही है। दुनियाभर से लगभग 388 भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों और संगठनों ने चरण 1 में प्लेसमेंट सीजन 2023-2024 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ऑफर दिए।