रायपुरः छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाइयों के बाद अब सीबीआई की एंट्री होने वाली है। इसके लिए छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। छत्तीसगढ़ में सीबीआई पीएससी मामले की जांच करेगी। यह फैसला विष्णु देव सरकार कैबिनेट ने ले लिया है। इस विषय में डेप्युटी सीएम अरुण साव बैठक के बाद जानकारी दी।
डेप्युटी सीएम साव ने बताया कि राज्य सरकार ने सीजीपीएससी मामले की जांच का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से सीबीआई जांच करने की सिफारिश भेजने वाली है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में कई और भी फैसले लिए गए हैं, लेकिन राजनीतिक जानकार इसी फैसले को सबसे ज्यादा बड़ा और अहम बता रहे हैं।