जापान के टोक्यो में मंगलवार को एक यात्री विमान और तटरक्षक विमान में टक्कर हो गई थी। इस टक्कर की वजह से यात्री विमान में आग लग गई थी पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। पर तटरक्षक विमान में सवार सभी लोगों को बचाया नहीं जा सका।
जापान के टोक्यो शहर के हनेडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को जापान एयरलाइन्स के एक विमान, जो होक्काइडो शहर के न्यू चिटोस एयरपोर्ट से टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर आ रहा था, की लैंडिंग के दौरान एक तटरक्षक विमान से टक्कर हो गई थी जिससे विमान ने भीषण आग पकड़ ली थी। इस हादसे की वजह से जले यात्री विमान में मौजूद सभी 379 यात्रियों और कृ मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। पर तटरक्षक विमान में सवार सभी लोगों को बचाया नहीं जा सका।