इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि उसने गाजा में हमलों में तेजी लाते हुए पिछले 24 घंटों में हमास के 200 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और बड़ी तादाद में हथियार जब्त किए हैं। उत्तरी गाजा में एक रिहायशी इमारत में हमास के हथियारों को जखीरा मिलने का दावा इजरायली सेना ने किया है। जो हथियार आईडीएफ को मिले हैं, उनमें विस्फोटक और सैकड़ों ग्रेनेड के साथ खुफिया दस्तावेज शामिल हैं। इस इमारत से बच्चों के लिए बनाई बम बेल्ट भी बरामद हुई हैं। जो इस बात का अंदेशा पैदा करती हैं कि कहीं हमास बच्चों को युद्ध में इस्तेमाल करने का इरादा तो नहीं बना रहा है।