नई दिल्ली: दो दिन पहले ही हुए भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव को खेल मंत्रालय ने निलंबित कर दिया। नवनिर्वाचित संस्था ने उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया और पहलवानों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिए बिना अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की ‘जल्दबाजी में घोषणा’ करने का आरोप है। मंत्रालय ने साथ ही कहा कि नई संस्था ‘पूरी तरह से पूर्व पदाधिकारियों के नियंत्रण’ में काम कर रही थी जो राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुरूप नहीं है। इस पर अब पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि वह कुश्ती से संन्यास ले चुके हैं।