नई दिल्ली: बुधवार को भारत समेत पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इससे दुनिया के टॉप 30 अमीरों में से 27 की नेटवर्थ में गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान में रहे दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क। उनकी नेटवर्थ में बुधवार को 7.21 अरब डॉलर यानी करीब 6,00,40,19,35,000 रुपये की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ अब 228 अरब डॉलर रह गई है। वैसे इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में वह अब भी नंबर वन हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 91.1 अरब डॉलर की तेजी आई है।
