इंतजार खत्म हो चुका है। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ गुरुवार, 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मुंबई में जहां सुबह 5:55 बजे के शोज में भी शाहरुख के फैंस का उत्साह देखने लायक रहा है, वहीं थिएटर्स के बाहर और अंदर जमकर शोर और सीटियों का माहौल है। कई जगहों पर फैंस ने सिनेमाघर के बाहर पटाखे भी चलाए भी हैं। शाहरुख की पिछली दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। लेकिन ‘डंकी’ के एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि ओपनिंग डे पर कम से कम, कोई नया रिकॉर्ड बनता हुआ नहीं दिख रहा है। खासकर प्रभास की ‘सालार’ से क्लैश के कारण ‘डंकी’ को नुकसान होता दिख रहा है। हालांकि, बावजूद इसके सिनेमाघरों में ऑनस्पॉट बुकिंग के कारण ‘डंकी’ की कमाई बढ़ने के पूरे आसार हैं।
