इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है… अब से कुछ ही देर में आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन होने वाला है। 33 खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं। मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड, रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ियों पर इस ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। फ्रेंचाइजियां इनपर जमकर पैसा लुटा सकती हैं। हालांकि ऑक्शन से ठीक पहले तीन विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम वापिस ले लिया है।
बांग्लादेश के युवा तेज तर्रार गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने ऑक्शन से ठीक पहले अपना नाम वापिस लिया है। शोरिफुल बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 9 टेस्ट, 31 वनडे और 31 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 20 विकेट, वनडे में 47 विकेट और टी20 में 34 विकेट हैं। टी20 क्रिकेट में शोरिफुल इस्लाम 8.45 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हैं।