नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस अपने खिलाड़ियों का एक फैमली की तरह ख्याल रखती है। यही कारण है कि लीग में इस टीम को सबसे शानदार माना जाता है। टीम में हमेशा से माहौल काफी खुशनुमा रहा है। टीम की ओनर नीता अंबानी को कई बार खिलाड़ियों और उनके परिवार से कई दफा मिलते देखा गया। हालांकि, आईपीएल 2024 से पहले लीग ने जो फैसला किया है उसको लेकर टीम में माहौल अभी गंभीर हो चुका है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि टीम ने अपने चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा को हटाने का फैसला किया है। रोहित की जगह अब हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया गया है।