रायपुरः छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक ली। इसी बैठक के दौरान 19, 20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का सत्र का प्रस्ताव भी रखा गया है। जिसमें प्रोटेम स्पीकर और उसके बाद शपथ होगी। यह जानकारी बैठक के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी है। पार्टी के उच्च स्तरीय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री साय कैबिनेट का विस्तार 17 दिसंबर तक हो जाएगा। इसके लिए एक नई सूची तैयार कर ली गई है। हालाकिं इस नामों का खुलासा तभी होगा जब मंत्री अपने अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
