लोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान

लोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान

लोकसभा में घुसपैठ के मामले में अब तक पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की पूछताछ में एक एक राज खुलकर सामने आ रहे हैं। गुरुवार को इस मामले का मास्टरमाइंड ललित झा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिससे पुलिस ने पूछताछ की है। इस दौरान ललित ने घटना को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार संसद में घुसपैठ के लिए उसने 2 प्लान तैयार किए थे। उसका मकसद 13 दिसंबर को किसी तरह संसद के अंदर घुसने का था, जिसमें वह कामयाब रहा। पुलिस पूछताछ में ललित ने आगे बताया कि अगर संसद में घुसने का प्लान ए किसी वजह से फेल हो जाता तो, प्लान बी के तहत महेश और कैलाश सदन के बाहर मीडिया के सामने कलरफुल कनस्तर के साथ नारेबाजी करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *