संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के दिन लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा में फिर सेंध लगने के अगले दिन संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने खूब हंगामा काटा। विपक्ष के 14 सांसदों को सत्र के बाकी बचे दिनों तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। लोकसभा सचिवालय ने सुरक्षा में चूक को लेकर 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस बीच गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आतंकवादरोधी कानून UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। छठे आरोपी और संसद कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा ललित झा अभी फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक नीलम के पक्ष में हरियाणा के जींद में गुरुवार को महापंचायत भी कई गई। आइए डालते हैं संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले को लेकर गुरुवार के अबतक के बड़े अपडेट।
