हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। आए दिन उनके शहरों में बड़े बड़े कार्यक्रम होते हैं। हाल में ही वह उत्तर प्रदेश के बलिया में पहुंचीं। जहां उन्होंने यूपी में परफॉर्म करने को लेकर रिएक्ट किया। जहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की। सपना चौधरी ने कहा कि जब से राज्य में योगी सरकार आई हैं उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं रहा। वह यूपी में परफॉर्म करने से घबराती नहीं हैं।
इन दिनों बलिया में ददरी मेला चल रहा है। ये मेला बलिया में काफी पॉपुलर है। इसी फंक्शन में सपना चौधरी भी पहुंचीं जहां उन्होंने यूपी में सुरक्षा को लेकर बातचीत की। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।