बिहार में सीमेंट बनाएंगे अडानी, राज्य में बढ़ाएगा 10 गुना निवेश

बिहार में सीमेंट बनाएंगे अडानी, राज्य में बढ़ाएगा 10 गुना निवेश

देश में इस समय सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग (Adani Group) पर एक तरह से अडानी ग्रुप का राज है। अब यही अडानी ग्रुप बिहार में भी सीमेंट बनाएगा। कंपनी की योजना बिहार के वारसलीगंज और महावल में सीमेंट प्लांट लगाने की है। इसकी घोषणा गौतम अडानी के भतीजे और अडानी इंटरप्राइजेज के डाइरेक्टर प्रणव अडानी ने की। प्रणव आज Bihar Global Investors’ Summit में भाग लेने पटना पहुंचे थे।

बिहार में प्रणव अडानी ने कहा कि अगर बिहार की बात करें तो अडानी ग्रुप लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स सेक्टर में मौजूद है। इसमें लगभग 850 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया गया है और लगभग 3 हजार रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, इन्वेस्टमेंट 10 गुना बढ़ाकर 8,700 करोड़ रुपये करने की तैयारी हैं। इसके अलावा तीन अतिरिक्त क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट होगा और इससे 10 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *