रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ के एपिसोड में मुनव्वर फारुकी का एक स्टैंडअप शो हुआ, जिसमें ऐश्वर्या राय, अनुराग ढोभाल और ऑरा को छोड़, बाकी सभी घरवाले गए। उन तीन कंटेस्टेंटेस ने शो की टिकट के बजाए लग्जरी राशन को चुना। खैर। वो शो काफी मजेदार रहा। कॉमेडियन ने सभी को रोस्ट किया। इसके बाद आज 13 दिसंबर को आने वाले एपिसोड में कैप्टन का चुनाव होगा। जिसमें बाजी मुनव्वर फारूकी मार लेते हैं।
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के कैप्टन बनने का सफर बेहद दिलचस्प रहा। पहले उनका घर में एक कॉमडी शो हुआ, जिसमें उन्होंने टिकट खरीदने वाले कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया। इसके बाद शो में पहली बार कैप्टेंसी के लिए एक टास्क हुआ। जिसमें ऐश्वर्या शर्मा, विक्की जैन, नील भट्ट, मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीय और अंकिता लोखंडे एक-दूसरे से खुन्नस निकालते रह गए और मुनव्वर ने बाजी मार ली।