नई दिल्ली: संसद की आचार समिति ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश की। लोकसभा में चर्चा के बाद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया। लोकसभा स्पीकर के फैसले के बाद महुआ मोइत्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है। संसद सदस्यता रद्द होने पर मोइत्रा ने कहा कि मैंने अडानी का मुद्दा उठाया था जिस वजह से मुझे संसद की सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। एथिक्स कमिटी के सामने मेरे खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं था, कोई सबूत नहीं थे। बस उनके पास केवल एक ही मुद्दा था की मैंने अडानी का मुद्दा उठाया था।
महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘मोदी सरकार ने सोचा कि मुझे चुप कराकर वे अडानी मुद्दे को खत्म कर देंगे, मैं आपको यह बता दूं कि इस कंगारू कोर्ट ने पूरे भारत को केवल यह दिखाया है कि अडानी आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है, और आप एक महिला सांसद को समर्पण करने से रोकने के लिए उसे किस हद तक परेशान करेंगे।’