रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की। बघेल सुबह यहां 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच बैठक 30 मिनट से अधिक समय तक चली। दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में वोटिंग को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार दूसरे कार्यकाल को लेकर भरोसे में है। कांग्रेस ने दावा किया है कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।
