काबुल: अफगानिस्तान पर कब्जा जमाकर बैठा तालिबान भारत के साथ दोस्ती को बेचैन है। तालिबान ने ऐलान किया है कि वह भारत में बंद पड़े अफगान दूतावास को जल्द ही शुरू करने वाला है। अफगान समाचार आउटलेट आरटीए को दिए इंटरव्यू में तालिबान के विदेश मामलों के उप मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने कहा कि भारत में अफगानिस्तान का दूतावास जल्द ही परिचालन शुरू करेगा। स्टानिकजई ने यह भी कहा कि भारत में अफगान दूतावास उनके मंत्रालय के संपर्क में है। मुंबई और हैदराबाद में अफगान वाणिज्य दूतावास सक्रिय हैं और उप मंत्री के संपर्क में हैं।
भारत में मौजूद अफगान दूतावास ने 24 नवंबर को एक बयान जारी कर अपने राजनयिक मिशन को बंद करने का आधिकारिक ऐलान किया था।