रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हो गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तेलंगाना में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस तीन-चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी। सीएम भूपेश बघेल ने करीमनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की दी हुईं सभी गारंटी पूरी की गई हैं। अब राज्य में एक बार फिर से तीन-चौथाई बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे।