देवासः एमपी में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए राजनैतिक पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार प्रसार में उतरे हुए है। जनता के बीच पहुंच कर रैलियां और सभाएं कर रहे है। पार्टी के लिए खड़े प्रत्याशियों के वोट मांगने के साथ जीत के लिए सारे जतन कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस की महासचिव देवास के खातेगांव पहुंची। प्र यहां अपनी पार्टी की घोषणा गिनाने के साथ ही बीजेपी के ऊपर जमकर निशाना साधा।
विधानसभा चुनाव मे प्रत्याशी के प्रचार के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करने के लिए देवास के खातेगांव पहुंची। यहां कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के लिए हुई जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस की घोषणाओं की जानकारी दी।