ग्वालियर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी लगातार ताबड़तोड़ सभाएं करने में जुटी है। इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में सभा करने पहुंचे। यहां कन्हैया कुमार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा जुबानी हमला किया।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में प्रचार किया। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया पर बड़ा जुबानी हमला बोला।