तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा कि जंग खत्म होने के तुरंत बाद वह गाजा को छोड़कर नहीं जाएंगे। उन्होंने जंग खत्म होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथ में लेने की बात कही है। नेतन्याहू ने कहा, मुझे लगता है कि इजरायल के पास अनिश्चित काल के लिए सुरक्षा जिम्मेदारी होगी। इसमें कोई चूक नहीं कर सकते क्योंकि हमने देखा है कि जब हमारे पास सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं होती तो क्या होता है।
विश्व समुदाय के बढ़ते दबाव के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये भी कहा है कि उनकी सरकार गाजा केवल छोटे समय के लिए अपने हमले रोक सकती है। वह हमास के खत्म होने तक जंग खत्म नहीं करने जा रहा है। हमास के खत्म होने के बाद गाजा में इजरायल क्या करेगा, ये भी अब नेतन्याहू ने बताया है।