वर्ल्ड कप 2023 में आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश के सामने 280 रन का लक्ष्य रखा है।
वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 280 रन का लक्ष्य रखा है। श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने 105 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 105 रन की शानदार शतकीय पारी खेली तो पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने 41-41 रन की पारियां खेली हैं। वहीं, बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने 3 तो शोरिफुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट चटकाए।