बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जो आज भले इंडस्ट्री से बेहद दूर हों लेकिन उनका चेहरा फैन्स के दिलों में अब भी बसता है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस रही हैं अदिति गोवित्रिकर। अदिति को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है, जिसके ट्रॉमा से वह आज तक बाहर नहीं आ पाई हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी। अदति ने तेलुगू फिल्म से फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत की। हालांकि, उनका फिल्मी सफर बहुत सफल नहीं रहा और धीरे-धीरे वह इस इंडस्ट्री से दूर हो गईं। हालांकि, अदिति ने बताया कि किस वजह से उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ी। एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का को लेकर जो बातें कही हैं वो हैरान करने वाली हैं।