वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया। बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। यह इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी और कुल मिला के चौथी हार है। इसी के साथ इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 में सफर समाप्त हो गया है और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 157 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। जिसे श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा के अर्धशतकों की मदद से 25.4 ओवर में हासिल कर लिया। निसांका ने 83 गेंद पर दो सिक्स और सात चौके की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। वहीं समरविक्रमा ने 54 गेंद पर एक सिक्स और सात चौके की मदद से नाबाद 65 रनों की पारी खेली।