रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 90 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बुधवार को बीजेपी ने अपने 4 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए। इन चारों सीटों को बीजेपी ने होल्ड कर रखा था। इन चारों सीटों पर बीजेपी ने नए उम्मीदवारों को मौका दिया है। कांग्रेस ने भी इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया है। महिलाओं को भी चुनाव में दोनों पार्टियों ने उम्मीदवार उतारे हैं। आइए जानते हैं दोनों प्रमुख पार्टियों ने इस बार कितनी महिलाओं और नए चेहरों को मौका दिया है।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले फेज में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होनी है। दूसरे फेज में बची हुई 17 विधानसभा सीटों के लिए 17 नंवबर को वोटिंग होगी। पहले फेज में जिन 20 सीटों पर वोटिंग होनी है वे राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों की विधानसभा सीटें हैं।