कंगना रनौत गुरुवार को भगवान राम लला का दर्शन और पूजन करने के लिए अयोध्या नगरी जा पहुंचीं और उन्होंने कहा कि यह मंदिर हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा पवित्र तीर्थ स्थल बनेगा। कंगना इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ में व्यस्त हैं। कंगना ने ये भी कहा कि उनकी फिल्म में इस मंदिर की अहम भूमिका है।
कंगना रनौत गुरुवार को भगवान राम लला का दर्शन और पूजन करने के लिए अयोध्या नगरी पहुंचीं। यहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर कहा कि आज मैं यहां पर दर्शन पूजन कर धन्य हो गई। कंगना ने ये भा कहा कि यह मंदिर हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा पवित्र तीर्थ स्थल बनेगा। बताते चलें कि कंगना इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन में जुटी हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इस मंदिर की ‘तेजस’ में अहम भूमिका है। ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है। कंगना इससे पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित ‘रामलीला’ के बाद रावण दहन करने पहुंची थीं। दशहरा पर उन्होंने दिल्ली में रावण दहन किया और भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जा पहुंची हैं।