रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस आश्वस्त है। कांग्रेस ने इस बार छत्तीसगढ़ में 75 पार का लक्ष्य रखा है। सीएम भूपेश बघेल भी चुनावी रैलियों को लेकर एक्टिव हो गए हैं। सीएम, लगातार कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे हैं। सोमवार को भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले की तरह इस बार भी कर्जमाफी की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने इस चुनाव को लेकर कांग्रेस की चार महत्वपूर्ण घोषणाओं के बारे में भी जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसान कर्जमाफी की घोषणा की है। सीएम ने हाल ही में कहा था कि इस बार के चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा किसान होंगे। सीएम ने सक्ती में घोषणा की है कि राज्य में फिर से सरकार बनी तो हम पहले की तरह इस बार भी कर्जमाफी करेंगे।