इजरायल-हमास की जंग बन सकती है तीसरा विश्व युद्ध

इजरायल-हमास की जंग बन सकती है तीसरा विश्व युद्ध

तेल अवीव: ब्रिटेन के पूर्व नेवी चीफ एडमिरल लॉर्ड वेस्ट प्रमुख ने गाजा में चल रहे संघर्ष के विश्व युद्ध में बदलने की चेतावनी दी है। लॉर्ड वेस्ट ने 6 स्टेप गिनाए हैं, जो इस लड़ाई को विश्व युद्ध में तब्दील कर सकते हैं। उनका कहना है कि इजरायल और हमास का संघर्ष लेबनान की ओर बढ़ता दिख रहा है। लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्ला ने इजरायल के खिलाफ नया मोर्चा खोलने की धमकी दी है। इस ग्रुप को ईरान से मदद मिलती है। इजरायल ने इस ग्रुप के खिलाफ लड़ाई शुरू की तो फिर एक लंबा संघर्ष शुरू हो सकता है।

ऐसे में उसने गाजा की घेराबंदी की हुई है। पहला स्टेप ये होगा कि गाजा में इजरायल बहुत आक्रामकता दिखाए। अगर इजरायल के हमले बढ़ते हैं तो फिर मुमकिन है कि हिज्बुल्ला सीधे तौर पर युद्ध में शामिल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *