तेल अवीव: गाजा पर अस्पताल पर हुए हमले के बाद इजरायल और हमास की जंग में नया मोड़ आ गया है। ईरान ने इजरायल को धमकाया है और साथ ही उसने मुसलमान देशों को साथ आने की अपील भी की है। लेकिन इस बीच हम आपको एक ऐसे हथियार के बारे में बताते हैं जो ईरान समेत इजरायल के हर दुश्मन को पल में ढेर कर देगा। इस हथियार को अमेरिका और इजरायल ने साथ मिलकर डेवलप किया है और यह एक फाइटर जेट है। हम बात कर रहे हैं एफ-35 की जिसे इस साल की शुरुआत में रक्षा विशेषज्ञों ने इजरायल के जखीरे का सबसे मजबूत हथियार करार दिया था। इस जेट ने इस साल फरवरी में दुनिया के सामने लाया गया था।