वर्ल्ड कप 2023 में आज 17वां मुकाबला मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। मैच से पहले जानते हैं दोनों का हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?
वर्ल्ड कप 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही मेजबान भारतीय टीम आज गुरुवार को अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेलने उतरेगी। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। वर्ल्ड कप में भारत का बांग्लादेश के खिलाफ रेकॉर्ड शानदार रहा है और वह पिछले 16 साल से अजेय है। भारत ने इस बीच तीन मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। आइये इस मैच से पहले जानते भारत और बांग्लादेश का एकदिवसीय क्रिकेट में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?