मणिपुर में गायब दो छात्रों की हत्या के मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई

मणिपुर में गायब दो छात्रों की हत्या के मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जुलाई में गायब हुए मणिपुर के दो छात्रों के मामले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने इस मामले से जुड़े एक शख्स को पुणे से गिरफ्तार किया है।

CBI ने मणिपुर में दो छात्रों के गायब होने के मामले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने महाराष्ट्र के पुणे से एक 22 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। बता दें कि जुलाई महीने में मणिपुर में मैतेई समुदाय के दो छात्र लापता हो गए थे। जिसके बाद सितंबर में उनकी हत्या का वीडियो सामने आया था।

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सीबीआई ने पुणे से 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर दो लापता मणिपुरी छात्रों के मामले का मास्टरमाइंड होने का शक है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि उनकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सीबीआई की एक विशेष जांच टीम ने पाओलुनमांग को बुधवार को पुणे से गिरफ्तार किया और अदालत में पेश करने के लिए उसे गुवाहाटी ले गई। उन्होंने बताया कि विशेष अदालत ने उन्हें 16 अक्टूबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *