रायपुर: छत्तीसगढ़ में वोटिंग का काउंटडाउन स्टार्ट हो गया है। वोटिंग में कुछ ही दिन शेष हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं। नवंबर की 7 और 17 तारीख इसके लिए तय की गई है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कि पितृ पक्ष के बाद पहली सूची जारी हो सकती है। इसे लेकर कांग्रेस में बैठकें चल रही हैं। हाल ही में एक बैठक में सीएम भूपेश बघेल का मोबाइल में कैंडी क्रश खेलते हुए एक फोटो वायरल हो रहा है।
यह बैठक प्रदेश चुनाव समिति से संबंधित थी और इसमें उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होनी थी। इस बैठक में सीएम बघेल के अलावा चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा और डेप्यूटी सीएम टीएस सिंह देव भी शामिल थे। जब सीएम बघेल मोबाइल में कैंडी क्रश गेम खेल रहे थे, तभी किसी ने चुपचाप उनका फोटो खींच लिया। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल पर सवाल उठाए हैं। तंज कसते हुए बीजेपी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें, सरकार तो आनी नहीं है इसलिए कैंडी क्रश खेल रहे।