नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में जीत के साथ आगाज किया है। उसने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। ओवरऑल देखेंगे तो पाएंगे कि भारत की जीत शानदार रही, लेकिन जिस तरह से बैटिंग में आगाज हुआ उससे कप्तान रोहित शर्मा निराश होंगे। एक वक्त 2 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी वह तो भला हो विराट कोहली और केएल राहुल का, जिन्होंने 165 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।