भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत हासिल की। रविंद्र जडेजा की अगुवाई में गेंदबाजों के कमाल के बाद विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतक ने भारत को जीत दिलाई। भारतीय टीम को इस मैच में भले ही जीत मिली लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही विराट कोहली ने भी बड़े कारनामे किए। इस दौरान सचिन तेंदुलकर के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूट गए। चलिए हम आपको सभी के बारे में बताते हैं।