सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ का उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है फिल्म दीवाली के पास 10 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी हालांकि अब एक ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सलमान खान स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट बदली जा सकती है।
ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने एक ट्वीट में बताया, “टाइगर 3 की रिलीज डेट के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए। मुझे पता चला है कि टाइगर-3 की रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं की गई है। हां, यह दिवाली पर ही रिलीज होगी लेकिन मेकर्स इसकी सटीक रिलीज डेट का जल्द ही ऐलान करेंगे। तब तक के लिए जो कुछ है वो कोरी कयासबाजी है।”