वाशिंगटन: अमेरिकी संसद में सरकारी कामकाज में ‘शटडाउन’ का खतरा टालने के लिए एक अहम वित्त विधेयक को पारित करने के वास्ते चल रही सदन की कार्यवाही के दौरान फायर अलार्म बजने से अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में इमारत को खाली करा लिया गया, लेकिन बाद में डेमोक्रेटिक सांसद जमाल बोमैन ने अलार्म बजाने की बात स्वीकार की। कैनन हाउस ऑफिस की इमारत में शनिवार दोपहर के करीब फायर अलार्म बजा, जिसके कारण पूरी इमारत को खाली कराना पड़ा।
उस समय सदन की कार्यवाही चल रही थी और कर्मी इमारत में काम कर रहे थे। एक घंटे बाद इमारत को फिर से खोला गया, जब कैपिटल (अमेरिकी संसद परिसर) पुलिस ने कहा कि कोई खतरा नहीं है। यूएस कैपिटल परिसर से जुड़े मामलों पर नजर रखने वाली सदन की प्रशासनिक समिति ने एक व्यक्ति के फायर अलार्म का बटन दबाने की तस्वीर पोस्ट की, जो बोमैन जैसा लग रहा था। न्यूयॉर्क के सांसद बोमैन ने बाद में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने गलती से अलार्म दबा दिया था।