नई दिल्ली: अमेरिका में शटडाउन (US Shutdown) का खतरा मंडरा रहा है। आज यानी 1 अक्टूबर से अमेरिका में शटडाउन (US Shutdown) होना था। हालांकि अब यह लगभग टल गया है। शटडाउन को रोकने के लिए एक विधेयक पारित किया गया है। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा और उच्च सदन सीनेट ने संघीय सरकार को 45 दिनों की फंडिंग के लिए पेश किए गए विधेयक को मंजूरी दी है। प्रतिनिधि सभा ने समझौता निधि उपाय बिल को 335-91 मतों के अंतर से पारित किया। बिल को सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद नवंबर के मध्य यानी 17 तारीख तक शटडाउन का खतरा टल जाएगा। बता दें कि अभी जिस फंडिंग को मंजूरी दी गई है, उसमें 16 अरब डॉलर आपदा के वक्त राहत के लिए दिए गए हैं। हालांकि, इसमें यूक्रेन को दी जाने वाली मदद को शामिल नहीं किया गया है।