कराची: पाकिस्तान स्थित आतंकियों को इस समय चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। अब नई जानकारी एक और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी कैसर फारूख के मारे जाने की सामने आई है। एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो आया है। कहा जा रहा है कि यह एक सीसीटीवी फुटेज है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े फारूख की हत्या के बाद कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है और कितने बजे का है। फुटेज कराची की बताई जा रही है। कैसर फारूख एक मोस्ट वॉन्टेड आतंकी था।
फुटेज में नजर आ रहा है कि कैसर फारूख कुछ लोगों के साथ चल रहा है तभी अचानक गोलियों की आवाज आती है। जैसे ही गोलियों की आवाज गूंजती है, आसपास खड़े लोग जान बचाकर भागने लगते हैं और छिपने के लिए जगह तलाशते हैं। जबकि एक व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है। कहा जा रहा है कि वह शख्स आतंकी कैसर फारूक है।