उजबेकिस्तान की राजकुमारी और फेमस पॉप स्टार गुलनारा एक बार फिर चर्चा में है और इस बार भी चर्चा है उनके क्राइम सिंडिकेट की। सालों से जेल में बंद गुलनारा का एक और गोरखधंधा सामने आया है। कौन है ये गुलनारा और क्या है इसकी क्राइम कहानी चलिए जानते हैं।
पॉप स्टार, डिप्लोमेट, सोशलाइट, एक फेमस मॉडल और उज्बेकिस्तान की राजकुमारी… कुछ सालों पहले तक यही पहचान थी गुलनारा करिमोव की। उनकी खूबसूरती और अदाएं न सिर्फ उनके देश में बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय रहती थी, लेकिन अब गुलनारा करिमोव के एक के बाद एक स्कैम सामने आ रहे हैं। गुलनरा पिछले कई सालों से से जेल में बंद है और अब सामने आया इस राजकुमारी का एक नया गोरखधंधा। क्या है ये राजकुमारी का गोरखधंधा ये हम आगे बताएंगे उससे पहले इस राजकुमारी से जुड़ी पूरी कहानी जान लीजिए।