अबु धाबी का यह ग्रुप अडानी की 2 कंपनियों में बेच रहा अपना निवेश

अबु धाबी का यह ग्रुप अडानी की 2 कंपनियों में बेच रहा अपना निवेश

अबु धाबी (Abu Dhabi) का एक ग्रुप अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने कहा कि वह अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) में अपने निवेश को बेचेगी। रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। आईएचसी के पास अडानी ग्रुप की इन दो कंपनियों में एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी थी। अब कंपनी ने अपने निवेश को बेचने के लिए एक खरीदार के साथ डील की है। गुरुवार को शेयर बाजार बंद होते समय इन दो कंपनियों में इसकी हिस्सेदारी की कीमत 3,327 करोड़ रुपये थी।

अबू धाबी बेस्ड ग्रुप आईएचसी ने खरीदार का नाम या लेन-देन से जुड़ी कोई अन्य वित्तीय जानकारी नहीं दी है। आईएचसी की ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी के पास 30 जून तक अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.26 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, उसकी एक अन्य इकाई और ग्रीन ट्रांसमिशन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी के पास अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1.41 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *