RJD सांसद मनोज झा पर तीखी प्रतिक्रिया देने के बाद बाहुबली आनंद मोहन एक बार फिर चर्चा में हैं।बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कई बार मंचो से अपनी पार्टी को ए टू जेड वाली पार्टी बता चुके हैं। इस टर्म की जरूरत उन्हें इसलिए पड़ी क्योंकि उनकी पार्टी पर MY (मुस्लिम-यादव) की राजनीति करने का आरोप लंबे समय से लग रहा था। अब बिहार की राजनीतिक गलियारे में ठाकुर बनाम ब्राह्मण का विवाद गरमाया हुआ है। विशेष सत्र के दौरान जब महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा हो रही थी तब आरजेडी एमपी मनोज झा ने ‘ठाकुर का कुआं’ कविता की पाठ की। इस कारण पूरा आनंद परिवार गुस्से में है।
बाहुबली आनंद मोहन, उनके पुत्र चेतन आनंद जो लालू यादव की पार्टी से विधायक है और बेटी सुरभि आनंद ने मनोज झा को जमकर सुनाया है। लेकिन अब मनोज झा के समर्थन में पार्टी आ गई है और इस कविता को किसी भी जाति से ना जोड़ने की नसीहत दे दी है। साथ में इस कविता का विरोध करने पर पार्टी के नेताओं ने आनंद मोहन परिवार को भी सीधे तौर पर एहसान भी गिना दिए हैं।