इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में चीन के नागरिकों और चीनी के प्रतिष्ठानों पर लगातार हो रहे जानलेवा हमलों से शी जिनपिंग सरकार बौखला गई है। चीन की सरकार ने बलूचों के इन हमलों को बहुत ही गंभीरता से लिया है। चीन के इस सख्त रुख को देखते हुए अब पाकिस्तान की सरकार ने चीनी हितों की रक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व करने का फैसला किया है। चीन के ये इंजीनियर चाइना पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर यानि सीपीईसी की परियोजनाओं को पूरा करने में जुटे हैं। चीन सीपीईसी के जरिए हिंद महासागर तक अपनी सीधी पहुंच बनाना चाहता है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के गुस्से को देखते हए अब पाकिस्तान की सेना चीनी इंजीनियरों और उनके व्यवसायिक हितों की रक्षा के लिए सुरक्षा व्यस्था को और ज्यादा बढ़ाकर अभूतपूर्व स्तर पर करने जा रही है। दोनों ही पक्षों ने माना है कि पाकिस्तान में चीनी नागरिकों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। पाकिस्तान और चीन के बीच सीपीईसी की शीर्षतम कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। अब यह फैसला किया गया है कि पाकिस्तान के अंतरिम प्लानिंग मंत्री सामी सईद पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।