भारत की रोशिबिना देवी ने 19वें एशियन गेम्स में वुशु में भारत के लिए एक और मेडल जीत लिया है। उन्होंने वुशु (सांडा) में 60 किलोग्राम कैटेगिरी में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यानी उनका ब्रॉन्ज मेडल पक्का है। रोशिबिना ने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की Aiman Karshyga को हराया है।
भारत की नंबर-1 पुरुष टेनिस जोड़ी रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी इस बार एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के लिए प्रबल दावेदार में से एक थे। लेकिन वह पहले राउंड में ही बाहर हो गए। रोहन और युकी को उज्जेबकिस्तान की खुमोयन और फोमीन की जोड़ी ने 6-2,3-6 और 6-10 से हरा दिया। इस हार को एक बड़ा अप्सेट माना जा रहा है क्योंकि उज्जबेकिस्तान के दोनों प्लेयर टेनिस रैंकिंग में टॉप 300 खिलाड़ियों में भी नहीं हैं। वहीं रोहन डबल्स में टॉप 10 में हैं जबकि भांबरी भी टॉप 19 में शुमार हैं।